Hello, दोस्तों जैसा की हम सब जानतें हैं, की आज के Digital दोर में हम अपनें सारे कामों को घर बैठें online कर सकतें हैं, हमारें भारत नें पिछलें कुच्छ सालो में बहुत तरकी की हैं लेकिन जबसें Indian currency को बदला गया हैं। तब से हमारी सारी लेन-देन online होनें लग गई हैं, बहुत सारी ऐसी कम्पनिया हैं जो इसकें लिए बहुत ज्यादा popular भी है जिसमें Paytm बहुत ज्यादा popular हुआ था।
आज हम यहाँ जानेंगें की paytm क्या होता हैं? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, आपकों paytm के उपर बहुत सारी सुविधाए free में मिलती हैं। paytm के उपर बहुत सारे offers चलते रहतें हैं, जिससें आपकों कुच्छ पैसा कैशबैक के रूप में वापस मिलता रहता हैं।
♦इसें भी पड़ें – Google Pay क्या हैं? इससें पैसे कैसे कमाए जा सकतें हैं?
Paytm kya हैं? What is paytm
Paytm इंडिया का सबसे बड़ा Moblie Commerce Platform है! जिसने शुरु में Mobile Recharge and utility bill payment ऑनलाइन करने कि सुविधा दी थी, और अब paytm ने अपने consumers को पूरा market प्लेस दे दिया है। paytm को 2010 में One97 Communications नें शुरु किया था। जिसका मुख्यालय नॉएडा में हैं। Paytm ने 2012 में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश किया, फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और स्नेपडील की तरह एक online shopping करनें वाली कम्पनी बन गई हैं।
आपकों इसकें अन्दर बहुत सारी services मिलती हैं जो free होने के साथ बहुत काम की होती हैं, जैसे किसी को पैसा भेजना, पैसे को किसी भी बैंक में ट्रांसफर करना या किसी से पैसा मंगवाना आदि। आपकों इसमें वो सारी सुविधाए मिलती है जो आपकें बहुत काम आती हैं।
How To Download Paytm App for Android, IOS & Windows Mobiles?
Paytm android, Apple & Windows Mobile smartphones के लिए उपलब्ध है। Android version 4.4(KitKat) के ऊपर के smartphones के लिए Paytm app आप Play Store से download कर सकते है।
इसी तरह IOS version 8 के ऊपर के iPhones में आप Paytm App कों app store से download कर सकते है।
Paytm app को Windows Mobile में भी download किया जा सकता हैं जो कम से कम OS-Windows 8 Mobile जिसका Architecture- x86, x64, ARM, ARM64 होना चाहिए।
Paytm पर New Account कैसे बनातें हैं?
Paytm app को download करनें के बाद उसें खोलें और बाई साइड में ऊपर थ्री लाइन पर click करें। अब आपकों Login और Create A New Account मेसे Create A New Account पर click करना हैं। अब आपकों अपना Mobile Number, New Paytm Password & Email-ID डालकर Create a New Account पर click कर अपनें Mobile Number & Email-ID को OTP से Verify करवाना हैं।
Paytm की प्रमुख services क्या हैं? Our Business
♦Recharges (रिचार्ज)
♦Bill Payments (बिल भुगतान)
♦Marketplace (बाजार)
♦Wallet (बटुआ)
♦Buy n Sell (खरीदना और बेचना)
Paytm के द्वारा हमें दी जानें वाली services कौन-कौन सी हैं?
♦Mobile Recharge
♦Mobile Bill Payment
♦Datacard Recharge
♦Datacard Bill Payment
♦Dth Recharge
♦Electricity Bill Payment
♦Landline Bill Payment
♦Broadband Bill Payment
♦Gas Bill Payment
♦Water Bill Payment
♦Metro Card Recharge
♦Municipal Recharge
♦Toll Recharge
♦Pay Loan EMI
♦Pay Insurance Premium
♦Credit Bill Payment
♦Cabletv Recharge
♦Devotion
♦Movie Ticket Booking
♦Bus Ticket Booking
♦Flight Tickets Booking
♦Events Booking
♦Amusement Parks Booking
♦Upcoming Movies
♦Miscellaneous-Fee Payment, Google Play Recharge, Foreign Money Exchange, Fastag, QR Code Scanner, Train Tickets.
♦इसें भी पड़ें – How To Earn 160$ Per 10000 Views (za.gl क्या है ? za.gl से पैसे कैसे कमायें)
Paytm App features in Hindi?
Paytm app के अन्दर हमें बहुत सारें features मिलतें हैं। यहाँ हम paytm app के कुच्छ ख़ास features के बारें में बात करेंगें, जिससें आपकों इनकें बारें में पूरी जानकारी मील जाएगी।
♦Paytm Wallet
यह paytm की एक ऐसी service हैं जिसका यूज़ हम अपनें पैसों को रखनें में कर सकतें हैं। अगर हमें paytm की तरफ से कोईं ऑफर मिलता हैं तो वो पैसा हमारे wallet में दिया जाता हैं। जिनकों हम किसी bill का भुगतान करनें में कर सकतें हैं और अब तो इनकों हम अपनें बैंक में भी transfer कर सकतें हैं।
♦Pay/Scan
यह paytm का सबसें ज्यादा काम आनें वाला feature हैं, इसकें द्वारा आप किसी को पैसा भेज सकतें हैं। इसमें आपकों दो option मिलतें हैं जिसमें आप किसी को QR code सें पैसा दे सकतें हैं या अपना QR बना कर पैसा ले भी सकतें हैं।
♦BHIM UPI
Paytm Bhim UPI को भी support करता हैं, जिससें आप सीधें अपनें बैंक से ही पैसा भेज सकतें हैं, और बैंक में ही ले सकतें हैं। इसमें ख़ास बात यह हैं, की आप इसकी UPI ID @paytm के द्वारा बना सकतें हैं, और इसका भी आप QR code बना सकतें हैं जिससें आप पैसा ले सकतें हैं या दे भी सकतें हैं।
♦Business App
अगर आपका कोंई Business हैं, जिसमें आप Online पैसा लेना चाहतें हैं तो paytm आपकों एक Business app भी देता हैं जिससे आप अपनें बिज़नस को और भी ज्यादा बड़ा सकतें हैं। इसमें भी आपकों एक QR code के द्वारा पैसा लेने की सुविधा मील जाती हैं। लेकिन इसकें लियें आपकी KYC पूरी रहनी चाहिए और आप का Merchant का account होना चाहिए।
♦Add Money
अगर आप अपनें paytm wallet में पैसे add करना चाहतें हैं, तो इसकें द्वारा कर सकतें हैं। जिसमें आपकों Bhim UPI, Debit Card, Credit Card, Net Banking और paytm payment bank का option मिलता हैं।
♦Paytm Mall
Paytm पर आप online shoping भी कर सकतें हैं। जिसमें आपकों A-Z आइटम देखनें को मिलतें हैं, जैसे-Electronics, Mobiles, Car & bike, Super Market, Women’s Fashion, Men’s Fashion, Home & Kitchen, Baby, Kids & Toys, Car & Bike Accessories,Sports & Fitness & Stationery आदि।
♦Paytm Payment Bank
Paytm में आपकों एक ख़ास सुविधा मिलती हैं, जिसमें आप अपना एक Digital Savings Account खोल सकतें हैं। इसकों आप एक normal bank account की तरह यूज़ में ले सकतें हों।
♦Paytm Cashback
यहाँ से हम अपनें New Offers को activate करतें हैं, और My Offers में जाकर उनकों देख सकतें हैं।
♦QR Code
इसमें आपकों दो option मिलतें हैं जिसमें आप किसी को QR code सें पैसा दे सकतें हैं या अपना QR बना कर पैसा ले भी सकतें हैं।
♦इसें भी पड़ें – On page seo क्या हैं? Site का Full On page seo कैसे करतें हैं?
अपनीं Paytm app को opan करें और साइड में अपनीं फ़ोटो पर click कर अपनीं Profile में जाईये। अब आपकों नीचें बताये गये सभी features दिखाई देंगे।
♦Profile Settings
अगर आप अपनीं Profile में कोईं बदलाव या उसें देखना चाहते हैं, तो आपकों edit profile पर click करना हैं जिसकें बाद आप अपनीं Full profile को Access कर सकतें हैं।
♦My Passbook
यहाँ से आप अपनें Paytm Wallet, Paytm Payment Bank, Fixed Deposit, BHIM UPI, Paytm Gold, Paytm Postpaid & Shopping Orders की लेन-देन को देख सकतें हैं।
#Payment Settings
♦Saved Payment Details & Settings
इसमें आप अपनें Debit & Credit Card, Bhim UPI और Send & Receive Money वालें Bank को देख या नया Add कर सकतें हैं।
♦Automatic payments
इसमें आप अपनें Mobile Recharge & Bill Payments, Auto Add Money & Gold Savings Plan के सेट कर सकतें हैं, जिससें इनमें Automatic Payment हो जाता हैं। इसमें आप अपनें Active Subscriptions को भी देख सकतें हैं।
♦Paytm Assist
अगर आप इस option को on करतें हैं, तो जब भी आप कोई payment करतें हैं जिसकें लिए हमें एक OTP मिलता हैं तो उस OTP को Paytm Assist read करता हैं जिससें हमारा time भी बचता है और payment भी जल्दी से हो जाता हैं।
♦Manage Beneficiaries
जब भी हम किसी को बैंक में पैसा भेजतें हैं तो वह एक Beneficiary के रूप में ऐड हो जाता हैं। जिसकों हम Manage Beneficiaries में जाकर Manage कर सकतें हैं और एक New Beneficiary Add & Remove कर सकतें हैं।
♦Paytm Postpaid
यह service paytm के द्वारा अभी लोंच की गई हैं, इसमें आप Credit card की तरह पहलें पैसे को यूज़ में ले सकतें हैं और अगलें महीनें में उसका भुगतान कर सकतें हैं। अभी इसमें आपकों सिर्फ 500रु तक की लिमिट मिलतीं हैं, जिसें आप सिर्फ़ मोबाइल & DTH रिचार्ज या किसी बिल का भुगतान करने में ही कर सकतें हैं।
♦Accept Money
अगर आपका कोईं Friend या फ़िर कोईं customer आपकों पैसा भेजना चाहता हैं, तो आप यहाँ से सेट कर सकतें हैं की आपकों पैसा अपनें wallet में लेना हैं या फ़िर बैंक account में लेना हैं। इसमें आप किसी भी bank account का यूज़ कर सकतें हैं।
♦इसें भी पड़ें – WordPress Blog में Google Adsense या किसी भी Ad को कैसे लगातें हैं?
♦Payment Limits
अगर आप अपनें Payment पर कोईं limit सेट करना चाहतें हैं तो यहाँ से कर सकतें हैं। इसमें आपकों Payment to Merchant, Send Money to Another Paytm Users & Transfer Money Paytm to Bank का option मिल जाता हैं।
♦Bank Account For Refund
अगर आप अपनें order के Refund को अपनें bank में लेना चाहतें हैं, तो आपकों यहाँ पर अपना बैंक add करना पड़ता हैं। जिसकें बाद आप अपनें Refund को सीधें अपनें Bank में ही ले सकतें हैं।
#Security Settings
♦Change Password
यहाँ से आप अपनें Paytm के password को आसानीं change कर सकतें हैं।
♦Manage App Lock
अगर आप अपनें paytm में lock लगाना चाहतें हैं जो आपकें phone का lock हैं जिसमें Pin, password & Fingerprint आदि को यहाँ से लगा सकतें हैं।
♦Change Passcode
यहाँ से आप अपनें Paytm Payment Bank के code को change कर सकतें हैं।
#General Settings
यहाँ से आप Paytm app की भाषा कों बदलना, दोस्तों को Invite करना, Notificatio setting करना, DigiLocker कों Access करना और Inbox का अपनीं Home Screen पर Shortcut बनाना, जैसे काम कर सकतें हैं।
#Need Help 24×7
अगर आपकों कोईं भी परेशानी होती हैं तो आप यहाँ से paytm को contact कर सकतें हैं। या फ़िर paytm Community से discussion कर सकतें हैं।
#Shopping
यहाँ से आप अपनें Lifafas, Orders, Saved Items & Delivery Address को देख सकतें हैं, और उनकों update कर सकतें हैं।
♦Inbox
Inbox में आपकों बहुत सारें काम के features मिलतें हैं जिनकें बारें में हम नीचें बात करनें वालें हैं।
#SMS
यहाँ से आप अपनें SMS को Access कर सकतें हैं जिसकें बाद आप अपनें Massage को यहाँ से पड़ सकतें हैं और किसी को Massage भेंज भी सकतें हैं।
#Games
यहाँ से आप Games खेल सकतें हैं और game खेल कर paytm cash भी कमा सकतें हैं।
#News
यहाँ से आप सभी तरह की News पड़ सकतें हैं।
#Tv
यहाँ से आप लाइव टीवी भी देख सकतें हैं।
♦इसें भी पड़ें – WordPress में plugin को कैसे install करतें हैं? (How to Install a WordPress Plugin)
How To Reset Paytm Password/ Forgot Password
अगर आप अपना Paytm का Password भूल गयें हैं और आप अपना New Password बनाना चाहतें हैं। तो आपकों 0120-4888488 पर Registered Mobile Number से call करना हैं और 1 Press करना हैं। अब आपकों एक SMS प्राप्त होगा जिसमें एक Link होगा उस Link पर click करकें अपना Password Reset कर सकतें हैं।
सारांश
यहाँ पर हमनें बात की हैं की ”Paytm क्या होता हैं? और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है” और हमनें इसकें कुच्छ ख़ास features के बारें में भी जाना हैं। अगर आपकों यह पोस्ट पसंद आई, तो नीचें हमें Vote करें। अगर इसकें बाद भी आपका इसकें बारें में कोईं भी सवाल हैं, तो आप हमकों नीचें comment करकें बता सकतें हैं। इस पोस्ट को अपनें दोस्तों से साथ social media पर जरूर shareकरें।

How Tech Hindi एक Hindi Tech Blog है! में यहाँ पर Tech से Related सभी Information हिन्दी में लाता हूँ! हमारे ब्लॉग को SUBSCRIBE! करे और Notifications Email पर पाए।